Wednesday, June 7Beast News Media

जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, खतरनाक कप्तान की हुई वापसी

जिम्बाब्वे ने अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिम्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2022 में अपने पुराने कप्तान के साथ हिस्सा लेगी। हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद फिट होने के बाद कप्तान क्रेग एर्विन ने इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए टीम में वापसी की है। जिम्बाब्वे की पन्द्रह सदस्यीय टीम में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को भी शामिल किया गया है।

चोट के बाद फिट होने के बाद कई खिलाड़ी टीम से जुड़े

तेंदई चतरा, वेलिंगटन मसाकाद्जा एवं मिल्टन शुंबा को चोट के बाद जिम्बाब्वे की टीम में शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण को और तेज करने के लिए मुजरबनी को भी टीम में वापस बुला लिया गया है। चतरा ने कॉलरबोन फ्रैक्चर के बाद टीम में वापसी की है। बता दें कि मुजरबानी हाल ही में जिम्बाब्वे टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थे लेकिन वह वहां से बिना कोई मैच खेले ही लौट आए। मसाकाद्जा कंधे की चोट के बाद टीम में लौट आए हैं जबकि शुंबा क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरकर टीम में जगह बना ली है।

तदीवानसे मारुमनी, इनोसेंट कैया, विक्टर न्युची, केविन कसुजा और तनाका चिवांगा को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम में रखा गया है।

ग्रुप बी में जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे पहले दौर में ग्रुप B का हिस्सा है और 17 अक्टूबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में आयरलैंड टीम के खिलाफ मैच के साथ टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज तथा स्कॉटलैंड की टीमें भी शामिल हैं।

जिम्बाब्वे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दस और 13 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा।

क्रेग एर्विन (Capatin), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स

रिजर्व खिलाड़ी: तनाका चिवंगा, इनोसेंट कैया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *