
टीम इंडिया के घातक विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत ही कम समय में बड़ा नाम बना लिया है। ऋषभ की टीम में जगह अब काफी पक्की हो चुकी है और माना जा रहा है कि वह लंबे समय तक इंडिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आएंगेम लेकिन ऋषभ की जगह पक्की होने से कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के करियर पर संकट आ गया है। वहीं, कोई खिलाड़ी समय से पहले संन्यास की घोषणा भी कर सकता है।
ऋषभ की वजह से इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
हम अपनी रिपोर्ट में जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज विकेट कीपर रिद्धिमान साहा हैं। अब साहा के लिए टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलना नामुमकिन नजर आ रहा। एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साहा लगातार टीम में खेलते थे, लेकिन फिर ऋषभ की एंट्री के बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिल सका। अब साहा के पास रिटायरमेंट ही आखिरी विकल्प बचा है।
इंग्लैंड के खिलाफ भी कटा पत्ता
रिद्धिमान साहा को लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। उन्हें हाल ही में दक्षिणअफ्रीका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था। टीम में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा साहा की जगह श्रीकर भगत को अब रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर रिप्लेस किया गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि चयनकर्ता यंग खिलाड़ियों को अधिक मौके देना चाहते हैं। साहा वैसे भी 37 वर्ष के हैं और उनकी उम्र में ज्यादातर क्रिकेटर खेल को अलविदा कह देते हैं।
पंत के टेस्ट में कोई ब्रेक नहीं
वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो यह खिलाड़ी कुछ टाइम के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बनकर उभरा है। पंत किसी भी प्रारूप में अपनी तेज बल्लेबाजी से खेल का रुख–बदल देते हैं। वहीं, विदेशी पिचों पर ऋषभ पन्त के लिए कोई ब्रेक नहीं है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका में भी शतक लगाया है। महेंद्र सिंह धोनी भी ऐसा करने में नाकाम रहे थे। टेस्ट हो, T-20 हो या वनडे, पंत तीनों फॉर्मेट में हिट हैं।