
IPL 2022 RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को पंजाब किंग्स (पिकेबी) के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और 57 गेंदों में 3 चौकों और सात छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। डु प्लेसिस की शुरुआत पारी धीमी गति से शुरू हुई, उन्होंने पहली 30 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए, लेकिन 27 गेंदों के अंतराल में 71 रन बनाए।
इस पारी में डु प्लेसिस ने अपनी मातृभूमि और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व प्लयेर एबी डिविलियर्स के अंदाज में शॉट खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ओडियन स्मिथ (Odean Smith) की पारी के 13वें ओवर में यह कारनामा किया।
ओवर की पांचवीं गेंद पर ओडियन ने दिशाहीन यॉर्कर फेंकी, जिस पर Faf du Plessis मिडिल स्टंप की तरफ आए और डिविलियर्स के अंदाज में घुटने पर बैठकर फाइन लेग फील्डर के सिर पर जोरदार छक्का जड़ा।
Du Plessis doing a De Villiers #IPL2022 pic.twitter.com/Gzlgps2zSW
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 27, 2022
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डिविलियर्स मिस्टर-360 डिग्री क्रिकेटर के नाम से मशहूर थे। डु प्लेसिस ने भी इस पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 3000 रन पूरे किए।
इस मैच में डु प्लेसिस की पारी के दम पर रॉयल आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया। उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद रन 41 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।