
IND vs AUS: कप्तान यश धुल ने बढ़िया शतक से अपने टैलेंट की झलक सबके सामने रखे। बुधवार को जब इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में (टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर 96 रन से जीत) आमने-सामने थी। भारत ने कप्तान यश ढुल के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम पर 96 रन की शानदार जीत के साथ लगातार चौथी बार अंडर-19 World चुपके फाइनल में जगह बनाई।
यश ने की कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे कप्तान ढुल, जिन्होंने 110 रनों की शानदार पारी खेल दिखया। यश भारत के केवल तृतीय कप्तान हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाया है। उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली तथा उन्मुक्त चंद ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए थे।
उन्मुक्त चंद ने बतौर कैप्टन अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर यश धूल का नामहैं, जिन्होंने 110 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 2008 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ फाइनल में 100 रन बनाए थे।
India are through to their fourth successive #U19CWC final 💪#INDvAUS pic.twitter.com/DTHUrDxhZq
— ICC (@ICC) February 2, 2022
आईपीएल नीलामी में मालामाल होंगे
मौजूदा भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान और भविष्य की टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी बनने के दावेदार ढुल अपने कड़े संघर्ष के बाद यहां पहुंचे हैं। यह बेट्समैन बड़े हिट मारने की ताकत भी रखता है और होशियारी चतुराई से टीम की पारी को संभाल सकता है। माना जा रहा है कि इस नए प्लयेर को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी महंगी बोली लगा सकती हैं।
नीलामी के लिए चुने गए 590 खिलाड़ियों की सूची में यश ढुल भी शामिल है। धुल का बेस प्राइस 20 लाख इंडिया रुपये है और उन्हें अनकैप्ड ऑलराउंडर कैटेगरी में रखा गया है। खास बात यह है कि सेमीफाइनल में इस प्रदर्शन के बाद सभी टीम फ्रेंचाइजी टीमें इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ा दांव खेल सकती हैं।