
तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। मंगलवार को पहले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मोहाली में खेला जाएगा और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई खिलाड़ी अपना T-20 डेब्यू कर सकता है। यह खिलाड़ी हैं टिम डेविड। डेविड ने 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने ये मैच सिंगापुर से खेले हैं। अगर उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ मौका मिला तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करेंगे।
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने संकेत दिए हैं कि डेविड को भारतीय टीम के खिलाफ पहले मैच में मौका मिल सकता है। कमिंस ने शनिवार को एक अभ्यास-सत्र के बाद क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “टीम में एक नया चेहरा देखना अच्छा है, जो प्रथम बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दौरे पर है।” टिम डेविड ने कुछ लंबा शॉट खेले। मैं उसे मैदान पर खेलते देखने के लिए और प्रतीक्षा नहीं कर सकता।
रोहित की कप्तानी में खेले
टिम डेविड ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदर खेल दिखाकर नाम कमाया था और यही वजह थी कि MI ने आईपीएल-2022 की नीलामी में इस युवा बल्लेबाज के लिए जमकर बोली लगाई थी। पांच बार के आईपीएल विजेता मुम्बई ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर थी। लेकिन डेविड ने अपनी आक्रामक बेटिंग से काफी प्रभावित किया। उन्होंने नौ मैच खेले और 187 रन बनाने में कामयाब रहे। 2021 में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले लेकिन केवल एक मैच में मौका मिला।
‘एक्स फैक्टर होगा डेविड’
डेविड ने टी20 में किस तरह के बैट्समैन हैं इसकी झलक दिखा दी है। उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अबतक 14 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका औसत 46.50 का रहा है। इस औसत के दम पर वह 558 रन ही बना पाए हैं और उनके नाम 4 अर्धशतक भी हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका स्ट्राइकरेट 158.52 है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पेट कमिंस ने उन्हें एक्स फैक्टर कहा और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक कहा। कमिंस ने बाद में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” टिम डेविड को मौका मिलते देखना अच्छा है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। टी20 क्रिकेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।
क्या बनेंगे भारत की समस्याओं
डेविड के आंकड़े देखकर एक बात तो साबित होती है कि वह टी20 के खतरनाक बैट्समैन हैं। आईपीएल में राहुल चाहर की गेंद पर चार गेंदों में लगे चार छक्कों जड़ने वाले को कोई नहीं भूल सकता। टी20 में डेविड सर्वोच्च स्कोर नाबाद 92 रन है। डेविड को भारतीय पिचों पर खेलने का भी अनुभव है। ऐसे में अगर उनका बल्ल चलता रहा तो भारत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।