
IND vs IRE: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ आज तक एक भी T-20 मैच नहीं हारी है। 26 जून से भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या एवं कोच वीवीएस लक्ष्मण कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
बुरे दौर से गुजर रहा है ये ऑलराउंडर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में अक्षर पटेल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वह बल्ले और गेंद से योगदान देने में नाकाम रहे हैं। भारतीय टीम को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा हारकर चुकानी पड़ी। अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। हुड्डा तेज बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी में माहिर हैं। अक्षर पटेल इंडिया टीम पर सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं। ऐसे में पहले टी20 मैच में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
खराब फॉर्म से जूझ रहा यह खिलाड़ी
खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रन बनाने की बात तो दूर वह क्रीज पर ज्यादा वक्त टिके नहीं रह पा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह केवल एक अर्धशतक ही बना सके थे। इस वजह से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ इंडियन लीग में भी कमाल का खेल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया को मिला नया कप्तान
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में GT ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है। वहीं, संजू सैमसन एवं सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है।
आयरलैंड के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पंड्या (C), भुवनेश्वर कुमार (WC), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अवेश खान, आर बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।