
Team India, Ind Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे तथा टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का अंनोउसमेन्ट कभी भी किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंडिया टीम में कुलदीप यादव की वापसी हो रही है। जबकि युवा गेंदबाज रवि विश्नोई को T20 टीम में शामिल किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को टी20 श्रृंखला में आराम मिल सकता है। जबकि वह एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं।
कुलदीप यादव छः महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें ODI टीम में चुना गया था। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे तथा टी20 सीरीज खेली थी। वहीं, रवि बिश्नोई को प्रथम बार टीम इंडिया में चुना जाएगा। उनके पास डेब्यू करने का मौका है।
कप्तान रोहित शर्मा की वापसी
कप्तान रोहित शर्मा ‘हिटमैन’ चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। चोट के कारण वह South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके। कप्तान बनने के बाद रोहित की यह प्रथम वनडे सीरीज होगी। पिछले कुछ दिनों से वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में थे और वहीं पर ही ठीक हो रहे थे। बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक जो भी खिलाड़ी चोट या अन्य किसी परेशानी से वापसी कर रहा है, उसका फिटनेस टेस्ट पास होना जरूरी है।
Senior leg-spinner Kuldeep Yadav makes comeback to India's white ball squad for home series against West Indies: BCCI sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2022
Young leg-spinner Ravi Bishnoi gets his maiden call up to national side for T20 series against West Indies
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2022
दोनों टीमों के बीच वनडे-टी20 सीरीज होगी।
टीम इंडिया को घर में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ तीन वनडे और फिर तीन टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के सभी मैच 6, 9 और ग्यारह फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 16, 18 और बिस फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन T20 सीरीज खेलेंगी। लाइव टीवी