Tuesday, May 30Beast News Media

शिमरन हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, कमेंट्री से हटाने की शुरू हो गई मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर दिग्गज खिलाड़ी के साथ-साथ अपनी कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। सुनील गावस्कर आईपीएल-2022 में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कमेंट्री कर रहे हैं। गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मैच के दौरान शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर ऐसा कमेंट किया है, जिसके बाद वे फंस गए हैं।

गावस्कर का विवादित बयान


आईपीएल 2022 में RR ने शुक्रवार को सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में शिमरोन हेटमायर टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और जब हेटमायर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे तभी कमेन्टर गावस्कर ने उनके लिए कुछ ऐसे कमेंट किए, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। हाल ही में हेटमायर बाप बने हैं। हेटमायर के क्रीज पर आते ही गावस्कर ने कहा, ‘शिमरन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है। क्या हेटमायर अब राजस्थान रॉयल्स के लिए डिलिवर करेंगे?

कमेंट्री से हटाने की उठाई मांग


राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की ओर से खेल रहे कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर फर्स्ट बार पिता बने हैं। हेमायर कुछ दिन पहले आईपीएल बायो-बबल छोड़कर गुयाना में अपनी वाइफ के पास पहुंचे और पिता बनकर लौट आए हैं। हेमायर की वाइफ पर गावस्कर के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर सभी फैंस सुनील गावस्कर की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें कमेंट्री से हटाने-की मांग की जा रही है।

पहली भी किया था विवादित कमेंट

anushkasharma and gawaskar

सुनील गावस्कर के कहे इस कमेंट की बात करें तो इससे पहले भी सुनील गावस्कर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर गलत कमेंट कर चुके हैं। आईपीएल-2020 के दौरान गावस्कर का एक बयान तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने विराट की फॉर्म पर कमेंट किया था। जिसके बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर के बयानों की आलोचना करते हुए एक पोस्ट लिखा था। जिस पर सुनील ने कहा कि मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *