Wednesday, May 31Beast News Media

IPL 2022: लगातार 2 जीत के बाद भी खुश नहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, टीम के इन प्लेयर्स पर हुए आग बबूला

नई दिल्ली: आईपीएल-2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 12 रन से हरा दिया। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजोइंट्स की यह लगातार दूसरी जीत है। इस मैच को जीतने के बाद भी कप्तान लोकेश राहुल खुश नजर नहीं आए। मैच के बाद KL Rahul ने बड़ा बयान दिया है।

राहुल ने दिया यह बयान

सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराने के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि पावरप्ले में विकेट-गंवाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। ऐसा करने से हमारा प्रदर्शन नीचे और जाएगा, लेकिन हमें यह सीखने की जरूरत है कि बल्लेबाजी के साथ बेहतर कैसे किया जाए। राहुल ने आगे कहा कि हम तीनों ही मैचों में गेंद से बेहतरीन रहे हैं। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। हमारी योजना विरोधी-टीम पर दबाव बनाने की थी। आप हमेशा 200 रन बनाने के बारे में नहीं सोच सकते। पावरप्ले में लखनऊ सुपरजोइंट्स की टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं मनीष पांडे ने मात्र11 रन की पारी खेली। राहुल ने मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा।

इस खिलाड़ी की तारीफ किया

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा की जमकर तारीफ की। दीपक हुड्डा ने मैच में 33 बॉल में 51 रन बनाए, जिसमें तीन लंबे छक्के भी शामिल थे। राहुल ने कहा कि मैं हुड्डा के साथ 3-4 सीजन से खेल रहा हूं और हम आपस में बहुत बातें करते हैं। उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करना पसंद है। दीपक हुड्डा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह वह है जिस पर हम मध्यक्रम में भरोसा कर सकते हैं। मैं उनसे बहुत ही प्रसन्न हूं।

LSG के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

मैच में LSG के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। मैच में अवेश खान ने चार और जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही, जब उसके दोनों सलामी बैट्समैन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। केन विलियमसन ने 16 और अभिषेक शर्मा ने तेरह रन बनाए। हैदराबाद के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी इनिंग नहीं खेल सका और पूरी टीम 157 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। आईपीएल 2022 में LSG की यह दूसरी जीत है। इससे पहले लखनऊ की टीम ने चार बार की चैंपियन सीएसके को 6 विकेट से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *