Tuesday, May 23Beast News Media

श्रावणी मेला के उद्घाटन में केवल 18 दिन बचे, BEd कॉलेज में पंडाल और कांवरिया पथ में बालू बिछाने का कार्य शुरू

श्रावणी मेले के उद्घाटन में केवल 18 दिन शेष हैं। ऐसे में मेला क्षेत्र में तैयारी तेज कर दी गई है। कांवड़िया पथ में पीएचईडी से चपनाल तक नई बोरिंग शुरू कर दी गई है। कांवड़िया पथ पर बालू का कार्य किया जा रहा है। 30 जून से बालू बिछाने का काम प्रारंभ हो जाएगा। शुक्रवार को कांवड़िया पथ के सभी बड़े-बड़े गड्ढों पर लेबल लगा दिया गया। बिजली विभाग द्वारा तार की सही मरम्मत की जा रही है। पीएचईडी के शौचालयों की सफाई भी शुरू कर दी गई है। वन विभाग द्वारा गेस्ट हाउस एवं शेड की सफाई की जा रही है। बीएड कॉलेज मैदान में पंडाल बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। रूट लाइनिंग में कांवड़ियों के लिए आरके मिशन से लेकर बीएड कॉलेज तक अस्थाई शेड बनाए जा रहे हैं।

परमेश्वर दयाल रोड में काम ठीक से करने के निर्देश

रूट लाइनिंग में पड़ने वाले परमेश्वर दयाल रोड में कालेपन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है। सड़क पर बिटुमेन ठीक से नहीं लगाया जाता है। मानक के अनुसार कोलतार की आपूर्ति नहीं होने से कार्य अधूरा रह गया है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता आर बहादुर ने परमेश्वर दयाल रोड में ठेकेदार को दोबारा काम ठीक से करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अन्य सड़कों को भी मानक के अनुसार बिटुमेन लगाने को कहा गया है।

बायो टॉयलेट की होगी व्यवस्था

बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी विभाग रात दिन लगे हुए हैं। जलापूर्ति के लिए पुरानी पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य नगर-निगम द्वारा कराया जा रहा हैम जहां जरूरी है वहां पुराने पाइप की जगह नए पाइप बिछाए जा रहे हैं। इसके अलावा शिवगंगा, नंदन पहाड़, नेहरू पार्क जैसे क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के साथ-साथ पुराने शौचालयों की भी मरम्मत की जा रही है। वहीं मेला क्षेत्र में जहां शौचालय नहीं है वहां नगर निगम द्वारा मोबाइल शौचालय या बायो शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *