Sunday, May 28Beast News Media

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की जनता से अपील, कहा- सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेना है तो कांग्रेस वोट करें

संगरूर उपचुनाव में राजनीतिक दल सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को हथियार की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इसमें कांग्रेस सबसे आगे नजर आ रही है। मुसेवाला के पिताजी को चुनाव में उतारने की पहले तैयारी की गई थी और अब पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने एक नई अपील की है। उन्होंने कहा है कि सिद्धू की हत्या का बदला लेना है तो कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर गोल्डी को वोट दें ताकि वह पंजाब की आवाज बन सकें।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने संगरूर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार अभियान का समापन किया। इस दौरान उन्होंने सभी वोटरों से दलवीर गोल्डी को जिताने की बात कही, ‘अब वक्त है सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का, जो आप की लापरवाही से आज हमारे बीच नहीं हैं। यह सरकार की विफलता है जो गंभीर खतरे के बावजूद सिद्धू मूसेवाला को नहीं बचा सकी।

अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो वादों को पूरा करने के लिए एवं अधिक समय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अरविंद से पूछा, “अब और समय किसलिए चाहिए? ताकि गैंगस्टर्स के हाथों और लोग मारे जाएं जैसे सिद्धू की हत्या कर दी गई?

पंजाब सरकार पर उठे सवाल

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी जांच को लेकर पंजाब सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या मैं पूछ सकता हूं कि पंजाब सरकार ने अपराधियों को पकड़ने में कितना योगदान दिया है? क्योंकि ज्यादातर गिरफ्तारियां दिल्ली पुलिस ने की हैं।”

कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील दोहराते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब सरकार को बर्बाद कर देगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर AAP सरकार को आईना दिखाने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *