Saturday, June 3Beast News Media

रोहित शर्मा आसीसी टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान डेब्यू कर धोनी और विराट कोहली के इस खास क्लब में होंगे शामिल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के जरिए रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट में बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे। भारत 2021 में कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा के नेतृत्व में प्रथम बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2022 एशिया कप में हिस्सा लिया था जहां वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। रोहित शर्मा आज पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में बतौर कप्तान पदार्पण कर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साथी खिलाड़ी विराट कोहली के खास क्लब में शामिल होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के अबतक 7 संस्करण हो चुके हैं और भारत ने इस इवेंट में अब तक केवल दो कप्तानों का इस्तेमाल किया है। 2007 में पहली बार भारत को चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान सबसे ज्यादा 6 ICC T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, जबकि विराट कोहली 2021 T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे।

धोनी की कप्तानी में जहां भारत 2007 में चैंपियन बना वहीं भारत 2014 में फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2021 में एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खेला और उस दौरान भारत टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

रोहित शर्मा आज पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण कर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे। भारतीय फैंस को रोहित से काफी उम्मीदें हैं कि वह 15 साल के सूखे को खत्म कर भारत को एक बार फिर टी20 फॉर्मेट का चैंपियन बना देंगे। रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना जाता है, उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *