Thursday, May 25Beast News Media

रविचंद्रन अश्विन ने बढ़ाई कप्तान “हिटमैन” की टेंशन! टीम इंडिया में एक जगह के लिए 4 दावेदार

रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन MS धोनी के संन्यास के बाद से वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। इस साल आईपीएल 2022 में आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का खेल दिखाया। इसी वजह से उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे पर जगह मिली। उन्होंने विंडीज दौरे पर बढ़िया प्रदर्शन किया। अब चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए रविचन्द्रन को टीम में शामिल किया है, लेकिन अश्विन के अलावा टीम इंडिया में तीन और स्पिनर हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के टीम-कॉम्बिनेशन को लेकर चिंता बढ़ गई है।

टीम इंडिया में शामिल हैं 4 स्पिनर

एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं में इंडिया टीम में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। एशिया कप दुबई की धरती पर होना है। दुबई की पिचें हमेशा स्पिनरों के लिए हेल्प करते रही हैं। ऐसे में टीम इंडिया में दो स्पिन खिलाड़ियों का खेलना तय है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग ग्यारह में खेलना मुश्किल हो रहा है।

इन खिलाड़ियों ने लिया खेलने का फैसला

युजवेंद्र चहल ने पिछले कुछ सालों में अपनी बॉलिंग में काफी सुधार किया है और वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। चहल ने आईपीएल-2022 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। चहल की गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं है दूसरे गेंदबाजों के तुलना में। टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर जीत एवं हार के बीच का अंतर तय करते हैं और वह काफी किफायती साबित होते हैं। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन तय होती दिख रही है।

तीनों विभागों में हिट है यह खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी एवं तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डर तीनों विभागों में टीम इंडिया के लिए हिट हैं। उनकी चपलता मैदान पर देखते ही बनती है। जडेजा निचले-क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी के माहिर खिलाड़ी हैं। उनकी स्पिन के जादू से बचना आसान नहीं है। वह अपना ओवर बहुत जल्दी खत्म करते हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा

रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल प्लेइंग 11 में खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में रवि बिश्नोई और रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया जा सकता है। अगर इन खिलाड़ियों को T-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें एशिया कप में अपनी ताकत दिखानी होगी। उसे कोच और कप्तान के मुताबिक प्रदशन करना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *