Tuesday, May 30Beast News Media

ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप से पहले डिमोशन, मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा- पहली पसंद नहीं

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के क्रिकेट टीम के पहले मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने को लेकर काफी चर्चा हुई थी। जाहिर तौर पर ऋषभ पंत भारतीय टीम के नंबर वन विकेटकीपर माने जाते हैं और ऐसे में उन्हें ड्रॉप करने पर सवाल उठना लाजिमी था। लेकिन अब लगता है कि T-20 फॉर्मेट में उनका डिमोटिवेशन हो गया है।

भारतीय टीम रविवार चार सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच से पहले मुख्य कोच द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि ऋषभ फिलहाल टी20 में पहली पसंद विकेटकीपर नहीं हैं। पंत के अलावा टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक के रूप में एक सीनियर विकेटकीपर भी है, जो दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे थे।

अगले महीने होने वाले T-20 वर्ल्ड कप की ओर इशारा करते हुए हेडकोच द्रविड़ ने कहा, ”टीम में पहली पसंद का कोई विकेटकीपर नहीं है। हम परिस्थितियों, मैदान के हालात एवं विरोधी टीम के हिसाब से खेलते हैं और उसी के मुताबिक बेस्ट इलेवन का चुनाव करते हैं।”

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी कहा, ‘हर स्थिति के लिए पहली पसंद प्लेइंग ग्यारह नहीं हो सकती। यह अलग-अलग होगा। उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमें लगा कि दिनेश (कार्तिक) हमारे लिए सही विकल्प हैं।”

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में और अब ODI क्रिकेट में भी भारतीय प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली है और यहां नंबर एककीपर हैं, लेकिन दिनेश कार्तिक की टी-20 में वापसी ने उनकी जगह मुश्किल में डाल दी है। खासकर उनके फिगर भी इस फॉर्मेट में बहुत बढ़िया नहीं हैं। 2022 में ऋषभपंत ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में केवल 260 रन बनाए हैं, जिसमें उनका अर्धशतक है, लेकिन स्ट्राइकरेट केवल 135 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *