Wednesday, May 31Beast News Media

Report- साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं होगा बायो बबल, रोहित- विराट और पंत को मिलेगा आराम

India vs South Africa T20I: क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिये BCCI के साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच T-20 मैच की आगामी श्रृंखला से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) का इस्तेमाल नहीं करने की पूरी संभावना है। COVID-19 महामारी को देखते हुए बायो बबल क्रिकेटरों के जीवन का अहम-हिस्सा बन गए थे और विदेशों एवं स्वदेश में लगभग सारी Series जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हुई जिनमें कड़े नियमों को लागू किया गया।

टी20 सीरीज के मुकाबले 9 से 19 जून इन पांच जगह पर होगी

टी20 सीरीज के मुकाबले 9 से उन्नीस जून के बीच दिल्ली, कटक, विजाग, राजकोट एवं बेंगलुरू में खेले जाने हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बायो बबल में खेली जा रही है। आईपीएल 29 मई को खत्म होगा और बीसीसीआई (BCCI) नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी लीग खत्म होने के बाद एकबार फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनें।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अगर सब कुछ ठीक रहा और चीजें अभी की तरह नियंत्रण में रहीं, तो South Africa के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण और कड़ा पृथकवास नहीं होगा।”

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम आयरलैंड और इंग्लैंड जाएंगे और इन दोनों देशों में भी कोई बायो बबल नहीं होगा।” बोर्ड को पता है कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जीवन लंबे टाइम तक व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इससे क्रिकटर्स का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों को टाइम टाइम पर ब्रेक मिला है लेकिन अगर बड़े तस्वीर देखें तो एक के बाद एक सीरीज और अब दो महीने IPL के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा होना खिलाड़ियों के लिए काफी थकाऊ है. ”

ब्रिटेन में फिलहाल किसी भी खेल के लिए जैविक-रूप से सुरक्षित माहौल नहीं है और इसलिए उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया को भी वहां बायो बबल का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा। भारतीय क्रिकट टीम को तीन हफ्ते में इंग्लैंड में एक टेस्ट और छः सीमित ओवरों के मैच खेलने हैं। हालांकि माना जा रहा है कि टीम में कोई पॉजिटिव-केस न आए यह सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों की नियमित जांच होगी।

दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सीनियर बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली, लोकेश राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी के वर्कलोड को मैनेज करते हुए उनके लिए प्रभावी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हें जाने से पर्याप्त आराम मिल सके इंग्लैंड रवाना होने से पहले

सूत्र ने कहा, ‘‘9 से 19 जून के बीच पांच शहरों में 5 T-20 मुकाबले होंगे। बेशक सभी खिलाड़ी सभी मैच नहीं खेलेंगे। किसी को पूर्ण-आराम दिया जा सकता है और किसी को कुछ–मैच खेलने पड़ सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन प्लेयर्स को नियंत्रित ब्रेक नहीं दिया गया तो इनको नुकसान ही होगा। लेकिन बेशक ब्रेक के बारे में चयनकर्ता मुख्य कोच (Rahul Dravid) के साथ बात करके निर्णय लेंगे।” यह देखना होगा कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इंडिया क्रिकेट टीम में जगह मिलती है या फिर उन्हें सीधे आयरलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए चुना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *