Tuesday, May 23Beast News Media

टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर रविचंद्रन अश्विन का आया बड़ा बयान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की चिंता कम नहीं है क्योंकि उसका एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्डकप में नहीं खेलेंगे। गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। टीम इंडिया के सीनियर ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है।

हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज खेली। इन दोनों सीरीज में भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने दो बार 200 से ज्यादा रन बनवा दिया थे। जब आर अश्विन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों का बचाव किया। इसके पीछे उन्होंने भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में अंतर का तर्क दिया।

अश्विन ने इस तरह किया बचाव

भारत ने सोमवार को अपना फर्स्ट अभ्यास मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रविचन्द्रन से गेंदबाजों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कहना सही है कि गेंदबाजों को काफी मार पड़ेगी, लेकिन हमें ये भी समझना होगा कि भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब होती हैं। लेकिन जब हम ऑस्ट्रेलिया में आते हैं तो बाउंड्रीज काफी बड़ी हो जाती हैं। इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है.”

अश्विन ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया में बॉलर्स को कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समझदारी से जोखिम उठाना गेंदबाजों के लिए कारगर होगा। उन्होंने कहा, ‘इन परिस्थितियों को समझना भी बहुत जरूरी है, आप कितनी लंबाई में गेंदबाजी करते हैं, आप में उन 50-50 विकल्पों को जोखिम में डालने की हिम्मत होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *