Wednesday, June 7Beast News Media

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, सबसे धाकड़ बल्लेबाज बाहर

आखिरकार टी20 वर्ल्डकप 2022 के लिए टीम चयन को लेकर पाकिस्तान का प्रतीक्षा खत्म हो गया है। पाकिस्तान ने अब अपने 15 प्लेयर्स पर मुहर लगा दी है, जो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा होंगे। टीम चयन में पाकिस्तान टीम की ओर से हो रही देरी को उसके प्लेयर्स की चोट, उनकी फिटनेस एवं टीम के अंदर मौजूद राजनीति से जोड़ा जा रहा था।

इन सभी का असर टी20 वर्ल्डकप के लिए चुनी गई टीम पर भी पड़ता है। यही वजह है कि T-20 विश्व कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम एशिया कप की टीम से थोड़ी अलग है। हालांकि टीम की कप्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के हाथ में है।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का अभियान 23 अक्टूबर से शुरू होगा। पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना हिंदुस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 WC के लिए टीम चुनने के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की T-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (Captain), शादाब खान (Vice-Capatin), आसिफ अली, हैदरी अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शान मसूद, उस्मान कादिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *