Tuesday, May 23Beast News Media

एशिया कप में भारत से मुकाबले के ऐलान के बाद पाकिस्तान ने चुनी तगड़ी टीम

पाकिस्तान ने एशियाकप 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसकी बागडोर बाबर आजम के हाथों में होगी। एशिया कप का शेड्यूल आने के ठीक 1 दिन बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम का चयन कर लिया है। एशिया कप में पाकिस्तान को कब इंडिया से भिड़ना है और कब दूसरी टीमों से भिड़ना है, सब कुछ साफ है और, अब उन्होंने अपनी टीम की तस्वीर भी साफ कर दी है।

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए टीम चुनने के अलावा नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है। नीदरलैंड एवं पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज 16-21 अगस्त के बीच होगी। जबकि एशियाकप 2022 का आयोजन यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना है।

हसन अली का पत्ता साफ, नसीम शाह का रास्ता साफ

पाकिस्तान ने अपने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को नीदरलैंड एवं एशिया कप दोनों टीम में जगह दी है। उन्हें यह मौका हसन अली की जगह मिला है। इसके अलावा चोट-से उबर रहे शाहीन शाह अफरीदी को भी दोनों टीमों में जगह मिली है।

नीदरलैंड की टीम के पांच चेहरे एशिया कप से बाहर

नीदरलैंड की टीम और एशियाकप की टीम पर नजर डालें तो 5 चेहरे बदले हुए नजर आएंगे। नीदरलैंड के लिए चुने गए अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, मोहम्मद हैरिस और जाहिद महमूद की जगह एशियाकप टीम में आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद और उस्मान कादिर को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान द्वारा एशिया कप के लिए चुने गए पन्द्रह खिलाड़ी

पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत एशिया कप में हिंदुस्तान के खिलाफ करेगा। दोनों के बीच यह मैच 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने एशियाकप के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, वे इस प्रकार हैं।

बाबर आजम (Captain), शादाब खान, आसिफ इली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रऊफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *