Thursday, May 25Beast News Media

मिताली राज करेंगी संन्यास से वापसी? पूर्व भारतीय महिला कप्तान को बस इस बात का इंतजार

भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी पहचान मिताली राज ने पिछले महीने अपने लंबे और सफल अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया। करीब 23 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाली मितालीराज ने जून में संन्यास की घोषणा की थी। संन्यास की घोषणा के 1.5 महीने के भीतर ही मिताली ने वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। मिताली ने कहा है कि वह रिटायरमेंट से वापसी को लेकर अपने विकल्प खुले रखेंगी। अब सवाल यह है कि मिताली कब और क्यों ऐसा करने की योजना बना रही है?

क्या आईपीएल में वापसी करेंगी महिलाएं?

यह बात पूर्व भारतीय कप्तान और दुनिया की सबसे कामयाब महिला बल्लेबाज मिताली राज ने एक इंटरव्यू में कही। मिताली के इस इशारे और इस चाहत की वजह विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ महीने पहले कहा था कि वे अगले वर्ष यानी 2023 से महिला आईपीएल शुरू करने की योजना बना रहे हैं। पिछले 2-3 सालों में महिला IPL की मांग तेजी से बढ़ी है और ऐसे में अगर यह प्रारंभ होता है, मिताली इसका हिस्सा बनने का मौका नहीं चूकना चाहेगी।

मिताली ने बताई अपनी इच्छा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 100 प्रतिशत क्रिकेट पॉडकास्ट में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ईशा गुहा एवं न्यूजीलैंड की फ्रेंकी मैके के साथ बातचीत में, मिताली ने प्रथम महिला आईपीएल का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की। इस बारे में पूछे जाने पर मिताली ने कहा, ‘मैं उस विकल्प (रिटायरमेंट से वापसी) को खुला रख रही हूं। मैंने अभी फैसला नहीं किया है। महिला आईपीएल को होने में कई महीने अभी बाकी हैं। महिला आईपीएल के प्रथम संस्करण का हिस्सा बनना बहुत अच्छा होगा।”

संन्यास के बाद भी नहीं फुर्सत

अब महिला प्रीमियर लीग कब होगा, इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं है। अगले साल तक इंतजार करना होगा। मिताली रिटायरमेंट से वापसी करेंगी या नहीं, यह भी तब ही पता चलेगा। हालांकि रिटायरमेंट के बाद भी वह काफी बिजी हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, मुझे लगा कि इससे मेरी जिंदगी (रिटायरमेंट से) धीमी हो जाएगी क्योंकि मुझे अगले दिन, हफ्ते या सीरीज की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। अब तक यह बहुत व्यस्त रहा है और इस समय मेरी जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *