
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हाल ही में भारतीय टीम की सबसे ताकतवर महिला खिलाड़ी के बारे में बात की है। वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में खेल रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया से अपना फर्स्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान टीम को एकतरफा हरा दिया। इस टूर्नामेंट में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपना यादगार प्रदर्शन किया है, लेकिन मिताली राज ने सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की जमकर तारीफ की है।
मिताली राज ने शफाली वर्मा की करी तारीफ
दाएं हाथ की बल्लेबाज शैफाली वर्मा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, क्रिकेट-जगत में उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें ‘लेडी सहवाग’ भी कहा जाता है। पूर्व कप्तान मिताली राज भी शैफाली की फैन हैं, आईसीसी के 100% क्रिकेट प्रसारण में मिताली राज ने कहा कि वह शैफाली वर्मा को बहुत पसंद करती हैं, क्योंकि वह अपने दम पर टीम के लिए मैच जीता सकती हैं। पूर्व कप्तान ने कहा,
जब शैफाली चैलेंजर ट्रॉफी के फर्स्ट सीजन में वेलोसिटी के लिए खेली, तो वह मेरी टीम के लिए खेली एवं मैंने देखा कि उसमें क्षमता और ताकत है जो इस उम्र में शायद ही आपको देखने को मिले। उनमें जमीन से बॉल को हिट करने की अद्भुत क्षमता है जो उन्हें बाकी भारत की महिला क्रिकेटरों से अलग बनाती है। भारत की टीम के लिए भविष्य में मिताली राज सबसे बड़ी मैच विनर साबित हो सकती हैं, वह अपने दम पर मैच जितवा सकती हैं।
जल्द ही संन्यास तोड़ कर वापसी कर सकती है मिताली राज
इसके साथ ही आपको बता दें कि आईसीसी के इस पोडकास्ट के दौरान मितालीराज ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी के संकेत भी दिए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पुरुष आईपीएल की अपार लोकप्रियता के बाद, टूर्नामेंट के महिला संस्करण को भी प्रारंभ करने की कवायद चल रही है, जिसका प्रथम सत्र वर्ष 2023 तक आयोजित होने की संभावना है। मिताली ने खेलने के लिए अपनी रुचि व्यक्त की। इस टूर्नामेंट में और कहा,
“मैं अभी के लिए अपने विकल्प खुले रख रहा हूँ। मैंने अभी तक इसके बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। महिला आईपीएल होने में कुछ माह और बचे हैं। महिला आईपीएल के प्रथम संस्करण का हिस्सा बनना बहुत बढ़िया होगा।”
शानदार रहा मिताली राज का 23 साल का क्रिकेट करियर
मिताली राज का नाम भारत के महिला टीम की सबसे कामयाब कप्तानों में से एक है, उन्होंने अपने 23 वर्ष के क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। दो दशकों से अधिक टाइम तक दुनिया भर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अस्तित्व का प्रतिनिधित्व करने वाली मिताली राज ने आठ जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।
कुशल कप्तान होने के अलावा मिताली विश्वक्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 232 ODI मैचों में 7805 रन बनाए हैं। सभी क्रिकेट फैंस उनके फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने का इन्तेजार करने रह हैं।