Wednesday, May 31Beast News Media

IPL Auction 2022: सुरेश रैना का सफर समाप्त, स्मिथ, इशांत शर्मा जैसे इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

IPL 2022 (TATA IPL Auction – 2022) के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई Auction में फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया था। जिसमें 5 अरब 51 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए गए थे। दो दिवसीय नीलामी में कुल 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिस पर दस टीमों ने बोली लगाई।

सुरेश रैना का आईपीएल सफर समाप्त

मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े नाम IPL के बेहतरीन खिलाड़ी सुरेश रैना पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक ​​कि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी बोली नहीं लगाई। अब माना जा रहा है कि सुरेश रैना का आईपीएल सफर समाप्त हो गया है। सुरेश रैना ने 19 अप्रैल 2008 से चेन्नई टीम के साथ आईपीएल की शुरुआत की। रैना ने 205 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से कुल5528 रन बनाए और 25 विकेट भी लिए। जिसमें उन्होंने 203 छक्के और 506 चौके भी लगाए।

2021 में सुरेश रैना का खराब प्रदर्शन

2021 सुरेश रैना के लिए बढ़िया नहीं रहा। रैना ने पिछले सीजन में बारह मैच खेले थे और कुल 160 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। हालांकि दो बार नॉट आउट। पिछले वर्ष उन्होंने 9 छक्के और 13 चौके भी लगाए थे। 2020 में रैना ने आईपीएल स्टार्ट होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया और संयुक्त अरब अमीरात से भारत लौट आए।

स्टीव स्मिथ, इशांत शर्मा और एरोन फिंच भी अनसोल्ड रहे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और इशांत शर्मा जैसे बड़े प्लेयर आईपीएल 2022 में नहीं दिखेंगे। किसी भी टीम फ्रेंचाजी ने इन खिलाड़ियों पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस लिस्ट में बड़े नामों की बात करें तो इमरान ताहिर, शाकिब अल हसन, एडम्प जम्पा, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, अमित मिश्रा, मार्टिन गप्टिल, पीयूष चावला और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *