
IPL 2022: विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL इस समय भारत में खेले जा रहे है। इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर लोगों का दिल जीता है। वहीं, कई भारतीय खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल को हमेशा से भारतीय टीम में वापसी के ताले की चाबी माना गया है। वहीं कई खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जोर लगाते भी नजर आ रहे हैं।
युजवेंद्र चहाल
आईपीएल-2022 में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन ने दुनिया लभर के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। युजवेंद्र को इस साल पर्पल कैप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। चहल इस टाइम पर्पल कैप लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने मात्र 8 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। चहल एक बार फिर अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में आ गए हैं। आपको बता दें कि युजवेंद्र को पिछली बार टी20 वर्ल्डकप की टीम में जगह नहीं दी गई थी। चयन-कर्ताओं के इस फैसले से बड़े-बड़े लोग हैरान रह गए। लेकिन इस साल इस खिलाड़ी ने प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन के दम पर टी-20 World Cup का टिकट लगभग कटवा लिया है। दुनिया भर के बल्लेबाजों के पास इस समय युजवेंद्र की लहराती गेंदों का जवाब नहीं है।
कुलदीप यादव
चहल के दोस्त और सबसे खास साथी कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी बढ़िया देखने लायक रहा है। चहल की तरह कुलदीप भी इस लीग की पर्पल-कैप जीतने के बड़े दावेदार हैं। इस जादुई गेंदबाज ने आईपीएल में बढ़िया वापसी की है। वह 8 मैचों में 17 विकेट लेकर इस सूची में द्वितीय स्थान पर हैं। कुलदीप के लिए पिछला कुछ टाइम काफी खराब रहा। चयनकर्ताओं ने उन्हें इंडिया क्रिकेट टीम से बाहर रखा था, वहीं उनकी पुरानी आईपीएल टीम कोलकता नाइट राइडर ने भी उन्हें पिछले दो साल से ज्यादा मौके नहीं दिए। लेकिन अब यह गेंदबाज एकबार फिर अपनी घातक फॉर्म में लौट आया है। कुलदीप ने KKK टीम के खिलाफ पिछले मैच में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
एक बार फिर नजर आएगी ‘कुलचा’ की जोड़ी
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की चर्चा पहले पूरी दुनियाभर में होती थी। दो साल पहले तक ये दोनों खिलाड़ी एक साथ बड़े बैट्समैनों के लिए मुसीबत बन गए थे। लेकिन वक्त के साथ, दोनों का कार्ड टीम से कट गए। लेकिन अब माना जा रहा है कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल एक बार फिर एक साथ टीम में वापसी कर सकते हैं और क्रिकेटफैंस को मैदान पर एक बार फिर ‘कुलचा’ देखने को मिलेगा।