Monday, May 22Beast News Media

IPL 2021 प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, ये है मैचों का Schedule

ऐसी है पॉइंट टेबल की स्थिति

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपना आखिरी लीग मैच जीता, इस सीजन में उनकी 7वीं जीत है। इस जीत के साथ वह 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली केपिटल्स शीर्ष पर, दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और तीसरे स्थान पर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम थी। अब इसके साथ ही IPL 2021 का प्लेऑफ़ लाइन-अप तय हो गया है, आइए जानते हैं कैसा है प्लेऑफ़ शेड्यूल।

IPL 2021 प्लेऑफ का कार्यक्रम

क्वालीफायर-1 : DC VS CSK (10 अक्टूबर, रविवार, शाम 7.30 बजे, दुबई)

एलिमिनेटर – आरसीबी VS केकेआर (11 अक्टूबर, सोमवार, शाम 7.30 बजे, शारजाह)

दूसरा क्वालीफायर (क्वालीफायर 2) – क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम VS एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम (13 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे, शारजाह)

IPL फाइनल – 1st Qualifier की विजेता VS 2nd Qualifier की विजेता (15 अक्टूबर, शुक्रवार, शाम 7.30 बजे, दुबई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *