
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग है। इस लीग में किसी खिलाड़ी की भाग्य बनती है तो कई ऐसे भी होते हैं जो इसकी चकाचौंध-में खो जाते हैं। भटक जाते हैं। आते तो हैं क्रिकेट मैच खेलकर नाम कमाने। लेकिन, बेशुमार पैसों को देख उनका क्रिकेट से फोकस हट जाता है। मैदान पर उनका किया प्रदर्शन फ्रेंचाइजी टीम मालिकों को रास नहीं आता और फिर उन्हें सलाम नमस्ते कर दिया जाता है।
‘कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स’ की तरह आईपीएल में खेल चुका यह खिलाड़ी भी कुछ ऐसा ही है, जो अब दर दर भटक रहा है। भगा फिर रहा है। उस पर जालसाजी का आरोप है। धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस उसकी कई धाराओं में तलाश कर रही है।
हम बात कर रहे हैं हरप्रीत सिंह भाटिया की, जो आईपीएल 2010 में KKR की टीम का हिस्सा थे। उसके बाद उन्होंने 2011 में पुणे वॉरियर्स फिर 2017 में आरसीबी के लिए आईपीएल भी खेला। इन तीनो टीमों का हिस्सा रहे हरप्रीत ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं। आईपीएल और केवल 10 की औसत से 20 रन बनाए हैं। जाहिर है कि अगर वह अन्य-क्रिकेटरों की तरह आईपीएल में आते हैं तो हरप्रीत को कुछ करना होगा लेकिन इस लीग में उनका क्रिकेट–पूरी तरह गोल दिखता है।
धोखाधड़ी में बुरी तरह फंसा क्रिकेटर, तलाश में जुटी पुलिस
वैसे आईपीएल में तो सुर्खियां बटोर नहीं पाया लेकिन अब उनका नाम चर्चा में है। इसकी वजह उनका क्रिकेट नहीं बल्कि उनकी जालसाजी है। उन पर सरकारी नौकरी पाने के लिए जालसाजी व धोकाधड़ी का आरोप लगाया गया है। वर्ष 2014 में हरप्रीत ने लेखपाल पद के लिए बीकॉम की फर्जी मार्कशीट लगाई थी। अब जब अधिकारियों को उसकी मार्कशीट पर शक हुआ तो शक के आधार पर जांच शुरू की। फिर सच्चाई सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए।
नौकरी के लिए फर्जी मार्कशीट लगाई, कई धाराओं में केस दर्ज
हरप्रीत सिंह भाटिया ने सरकारी नौकरी के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की मार्कशीट लगाई थी। लेकिन जब-जांच शुरू हुई तो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बताया कि उसकी ओर से हरप्रीत के नाम से कोई मार्कशीट जारी नहीं की गई है। बस फिर क्या था। मामला पुलिस का हुआ और हरप्रीत पर धारा 420, 468, 467,470, 469 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया।
बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर हरप्रीत सिंह भाटिया आईपीएल में चार मैच खेलने के अलावा छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने 70 प्रथमश्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4000 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं 77 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 2500 से ज्यादा रन हैं।