Wednesday, June 7Beast News Media

वीरेंद्र सहवाग ने बताए भारतीय टीम के 3 बड़े ब्लंडर, जिससे छिन गया सीरीज जीतने का मौका

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना ​​है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया के सामने कई समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने की जरूरत है। पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने इंडिया टीम को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। सहवाग ने लिखा, ‘भारत के सामने कई मुद्दे हैं। शीर्ष छह बल्लेबाजों में केवल पुजारा और पंत ही रन बना पा रहे हैं। जडेजा बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन शीर्ष क्रम को रन बनाने की जरूरत है। चौथी पारी में गेंदबाजी भी खराब है।

सहवाग ने टीम इंडिया की बताई 3 बड़ी गलतियां

इसके अलावा चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड की खास जीत। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बनाया है। इंग्लैंड को जीत पर बधाई।

टेस्ट सीरीज जीतने से चूकी भारत

बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने भारत कोसात विकेट से हरा दिया था। इसी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ हो गई। टीम इंडिया 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट श्रृंखला जीतने से चूक गई। अगर भारत बर्मिंघम टेस्ट मैच जीत जाता या ड्रॉ भी करवा लेता तो इस टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रच देता।

इंग्लैंड की टीम अचानक भारतीय टीम पर भारी पड़ गई

साल 2007 में Team India ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। बर्मिंघम में खेले गए निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम अचानक भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाकर सीरीज जीतने के भारत के सारे सपने को तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *