Monday, May 22Beast News Media

10 विकेट से जीतने वाली Team India 100 रनों से कैसे हार गई, जानिए हार की 5 मुख्य वजह

ओवल वनडे को 10 विकेट से जीतने वाली भारतीय टीम को लॉर्ड्स में सीरीज पर मुहर लगाने की उम्मीद थी लेकिन उनके बल्लेबाजों ने सारा खेल खराब कर दिया। टीम इंडिया इंग्लैंड से केवल 247 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और रोहित शर्मा एंड कंपनी सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया 38.5 ओवर पर सिमट गई और इस हार से सीरीज 1-1 से समान बराबर हो गई।

अब तीसरा ODI मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा जहां सीरीज के विजेता का फैसला होगा। हालांकि, सवाल यह है कि इतने शानदार तरीके से पहला वनडे जीतने वाली टीम इंडिया द्वितीय वनडे में कैसे हेड बन गई? आइए आपको बताते हैं हार की पांच मुख्य वजहें।

बल्लेबाज हुआ फेल- भारत की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी बल्लेबाजी रही। भारत बैटिंग यूनिट के तौर पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा एवं ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके और शिखर धवन का बल्ला भी फ्लॉप साबित हुआ।

विराट कोहली

सेट होने के बावजूद आउट हुए विराट कोहली- जब विकेट गिर रहे थे तो किंग कोहली क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे। उन्होंने भी तीन चौके लगाकर बढ़िया शुरुआत की लेकिन इसके बाद डेविड विली की गेंद पर खराब शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट देकर चल दिया। विराट कोहली ने सातवें स्टंप की गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश की और नतीजा यह हुआ कि उनका विकेट गिर गया, जिससे भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सूर्यकुमार की किस्मत ने साथ नहीं दिया- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T-20 में शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक चौके और एक छक्का की मदद से 27 रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से रीस टॉपले की एक गेंद पर वे भी आउट हो गए। टोपली की गेंद पर यादव ने कट शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ला के अंदरूनी–किनारे से लगकर विकेट से जा टकराई।

इंग्लैंड के बॉलर का कमाल का प्रदर्शन- पहले वनडे में एक भी विकेट नहीं लेने वाले इंग्लिश टीम के गेंदबाजों ने लॉर्ड्स में शानदार वापसी किया। पावरप्ले में डेविड विली और रीस टॉपली ने इंडिया टीम पर दबाव बनाया। रोहित शर्मा 10 गेंदों में खाता तक भी नहीं खोल सके और 0 पर पवेलियन लौट गए वही धवन भी 26 गेंदों में मात्र 9 रन ही बना सके। इन दोनों के स्ट्राइकरेट से साफ है कि इंग्लिश गेंदबाजों ने कमाल की लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। टॉपली ने महज 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं विली और ओवरटन ने भी जबरदस्त गेंदबाजी कर इंडिया को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

रोहित शर्मा का गलत फैसला- रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट में सिक्का जीता लेकिन उन्होंने फर्स्ट गेंदबाजी करने का फैसला कर गलती की। आपको बता दें कि लॉर्ड्स में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ टाइम के लिए हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार भी पाकिस्तान ने यही गलती की थी और इंग्लैंड ने केवल 248 रन बनाकर उसे हरा दिया था। रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स की पिच को पढ़ने में भी गलती की और नतीजा यह हुआ कि हमसबको पता है टीम हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *