
भारतीय क्रिकेट टीम का सामना तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में जिम्बाब्वे से होने जा रहा है। इस सीरीज में लोकेश राहुल युवा टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं। ऐसे में ये देखना खास होगा कि इस दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग ग्यारह क्या है।इस रिपोर्ट में हम आपको जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताने जा रहे हैं।
धवन और राहुल करेंगे ओपनिंग
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। इस दौरे पर जहां राहुल कप्तान हैं, वहीं धवन टीम के उपकप्तान का भार संभाल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी लेता है, इसकी संभावना बहुत कम होती है।
यह मध्य क्रम हो सकता है
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के मध्यक्रम में कुछ यंग खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। शुभमन गिल को तीसरे नंबर की जिम्मेदारी संभालते हुए देखा जा सकता है। सुभमन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं, ईशान किशन नंबर चार के दावेदार हो सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में दीपक हुड्डा एवं राहुल त्रिपाठी को भी देखा जा सकता है।
अक्षर और शार्दुल होंगे ऑलराउंडर
अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को इस टीम में आल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर चुना जा सकता है। अक्षर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ घातक बल्लेबाजी करते हैं। वहीं शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। ये दोनों इस पूरे दौरे में भारत के दो ऑलराउंडर होंगे।
इस तरह होगी बॉलिंग लाइनअप
वहीं, युवा खिलाड़ियों को भारत की गेंदबाजीक्रम लाइन-अप में देखा जा सकता है। प्रसिद्धकृष्णा और मोहम्मद सिराज टीम के दो तेज गेंदबाज होंगे। दूसरी ओर कुलदीप यादव को टीम के मुख्य स्पिनर के तौर पर देखा जा सकता है।
पहले वनडे के लिए Team India की संभावित 11:
केएल राहुल (Captain), शिखर धवन (VIce-Capatin), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रणंदिक कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।