Monday, May 22Beast News Media

IND vs SL: विराट नहीं, टीम के इस खिलाड़ी की सारी बात मानते हैं रोहित शर्मा, हर जिद के आगे झुकते हैं कप्तान!

नई दिल्ली: रोहित शर्मा को हाल ही में तीनों प्रारूपों में Team India का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। जब से रोहित भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, टीम अब तक 1 भी मैच नहीं हारी है। वहीं टीम इंडिया में रोहित ने कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जो लगातार उनके लिए कमाल धमाल कर रहे हैं। रोहित को पूर्व कप्तान विराट कोहली के सपोर्ट से भी टीम एक खिलाड़ी से काफी सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन विराट से ज्यादा रोहित एक दूसरे खिलाड़ी की बात मान रहे हैं।

इस खिलाड़ी की बात को मानते है रोहित

विराट कोहली का अनुभव-टीम के कप्तान न होने पर भी टीम के काम आता है। लेकिन टीम में एक और प्लयेर है जिसकी बातों को रोहित विराट से ज्यादा मान रहा है और इतना ही नहीं हिटमैन के लिए उसकी बातों पर अमल करना भी अच्छा साबित हो रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। ऋषभ बल्ले से ज्यादा विकेट के पीछे धमाल मचा रहे हैं और उनके डीआरएस लेने के फैसलों से दुनिया भर के लोग हैरान है। रोहित का रिव्यू लेने का फैसला आधे से ज्यादा समय ऋषभ की जिद पर होता है और वह लगभग हर बार सही रहता है।

श्रीलंकाई सीरीज में भी कमाल

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट शृंखला में भी रोहित कई बार ऋषभ की बात मानते नजर आ चुके हैं। खासकर दूसरे टेस्ट में पंत की जिद ने भारतीय टीम को एक विकेट भी दिलाया। दरअसल, श्रीलंका की प्रथम पारी के 12वें ओवर के दौरान मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आए। तभी उनकी एक गेंद श्रीलंकाई के बल्लेबाज के पैड पर लग गई। इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार अपील की। हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायर नहीं माने और बैट्समैन को नॉट आउट दे दिया। तभी ऋषभ ने रोहित से लगातार डीआरएस लेने की जिद की। रोहित ने पंत की बात मानी और रिप्ले में साफ देखा गया कि श्रीलंकाई के बल्लेबाज आउट हो गया।

बुमराह ने लिए 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लिए। उनके अलावा सभी भारतीय के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। श्रीलंका की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन बनाए। मैथ्यूज के अलावा सिर्फ अरविंदा देसेल्वा और निरोशन डिकवेला ही दहाई अंक में पहुंच सके। पूरे मैच पर इंडियन गेंदबाजों की पकड़ बनी रही और पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ109 रन ही बना सकी। इस तरह Team India को 143 रनों की बढ़त मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *