Tuesday, June 6Beast News Media

IND Vs SL: अय्यर-जडेजा का धमाल, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीती लगातार तीसरी टी20 सीरीज

IND Vs SL T20 Series: धर्मशाला में खेले गए T-20 मुकाबले में हिंदुस्तान ने श्रीलंका को बेहद आसानी से हरा दिया। एक समय टीम इंडिया के लिए मुश्किल हालात बन रहे थे, लेकिन श्रेयस अय्यर तथा रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी के दम पर इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने सीरीज में लगातार द्वितीय मैच जीता और सीरीज भी जीती।

श्रीलंका ने भारत को दिया था स्कोर 184 रनों का लक्ष्य, टीम इंडिया को स्टार्टिंग में ही झटका लगा। लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच प्रथम 84 रन की साझेदारी और आखिरकार रवींद्र जडेजा की तूफानी इनिंग ने मैच को एकतरफा कर दिया। अंत में भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया, Team India ने तीन ओवर बचे रहते हुए मैच का अंत किया।

अय्यर और सैमसन ने मचाया धमाल

धर्मशाला के मैदान में श्रीलंकाई ने भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया, जो एक विशाल स्कोर था। टीम इंडिया के पहले 2 विकेट पांच ओवर में गिरे। ऐसे में लक्ष्य बढ़ता ही जा रहा था, तभी श्रेयस अय्यर व संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पहले साझेदारी की और फिर रनों की बरसात शुरू कर दी।

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मात्र 47 गेंदों में 84 रन की साझेदारी की। संजू सैमसन ने अपनी पारी में महज 25 बॉल में 39 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल थे। जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 बॉल में 74 रन बनाए, जिसमें छः चौके और 4 छक्के शामिल थे.

‘सर’ जडेजा ने मचाया असली कहर

आखिरी ओवर में Team India को जब ज्यादा रन रेट से रन बनाने थे तो रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे। रवींद्र जडेजा ने आते ही शॉट ही शॉट लगाना शुरू कर दिया। रवींद्र जडेजा ने महज 18 बॉल में 45 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 1 छक्का शामिल है। 250 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने अंत में मैच को इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एकतरफा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *