
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर चार मैच में आखिरी गेंद तक जीत हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन अंत में कामयाबी पाकिस्तान के हाथ लगी। मैच में जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज। दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत की कहानी लिखी।
फर्स्ट बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 181 का बड़ा स्कोर बनाया और उम्मीद की जा रही थी कि मैच भी जीत जाएगा, लेकिन पाकिस्तानी बेटिंग के सामने आज भारतीय गेंदबाज अप्रभावी दिखे और भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करने के साथ-साथ किंग कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है।
उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला – रोहित
पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद शर्मा थोड़े निराश नजर आए। उन्होंने जीत का श्रेय रिजवान एवं नवाज को दिया और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और इंडियन गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला।
उन्होंने कहा,
“यह एक बहुत ही दबाव वाला मैच था। पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच ऐसा ही होता है। रिजवान और नवाज के बीच बढ़िया साझेदारी रही। दोनों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। ऐसे में आपका सबसे अच्छा खेल सामने आता है और आज का मैच वही रहा। ऐसा वह पहले भी कर चुका है। हार के बाद हम हैरान नहीं हैं। 180 का स्कोर किसी भी पिच के लिए अच्छा होता है लेकिन आज हमें बहुत-कुछ सीखने को मिला और पता चला कि इतने बड़े स्कोर का बचाव करते हुए हमें क्या सोचना चाहिए।
विराट की तारीफ़ करते हुए कही ये बड़ी बात
मैच में विराट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया। विराट का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। ऐसे में पिछले कई महीनों में अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे विराट को आज एक बार फिर कप्तान रोहित का साथ मिल गया। रोहित ने किंग कोहली की तारीफ करते हुए कहा,
उन्होंने कहा, ‘उनकी फॉर्म शानदार रही है। मैच में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो विकेट गिरने पर भी लंबे टाइम तक खेलता रहे। उन्होंने तेज बल्लेबाजी की। विराट मुश्किल समय में रन बना रहे हैं जो टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हार्दिक और ऋषभ के विकेट भी गलत समय पर गिरे। लेकिन हम थोड़ा और खुलकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आपको हर बार कामयाबी नहीं मिलती।