
टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा 26 जून से स्टार्ट होगा। युवा भारतीय टीम एक बार फिर इस दौरे पर नजर आएगी, वहीं सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर हैं। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ दो यंग बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेंगे। यह जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के अंदाज में टीम को स्टार्टिंग देती है।
ये हैं रोहित-धवन जैसे सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा और गब्बर न इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दो मैचों की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को बढ़िया शुरुआत देने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई T-20 सीरीज में पारी की शुरुआत की थी।
अफ्रीका के खिलाफ रवैया दिखाएं
रोहित शर्मा और शिखर धवन का दाएं एवं बाएं हाथ का संयोजन सभी टीमों पर भारी पड़ता था। इन युवा खिलाड़ियों की जोड़ी भी राइट एवं लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में ये दोनों बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर थे। ऐसे में यह जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाती नजर आ सकती है।
इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल
इन 2 T-20 मैचों की सीरीज में इशान किशन फैंस की सबसे ज्यादा नजरें लगाने वाले हैं। ईशान किशन अफ्रीका सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस सीरीज में 41.20 की औसत से कुल 206 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 19.20 की औसत से केवल 96 रन बनाए।