Wednesday, June 7Beast News Media

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा देंगे इन युवा खिलाड़ियों को जगह!

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 20 सिंतबर को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा सही टीम संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे। आइए देखते हैं ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में कैसी हो सकती है प्लेइंग 11? कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

केएल राहुल एशियाकप में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन उनके लिए टी20 वर्ल्डकप से पहले फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T-20 मैच में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है। सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर पर उतरना तय है। एशिया कप 2022 में विराट कोहली काफी बढ़िया लय में दिखे थे। वह वापस फॉर्म में हैं, जो भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है मिडिल ऑर्डर में जगह

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ टाइम से मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में चौथे नंबर पर कप्तान रोहित इंग्लैंड की मैदान पर शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नंबर पांच पर जगह मिल सकती है। हार्दिक बल्ले और गेन्द से कमाल का खेल दिखाने में माहिर हैं। विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसी को भी मौका मिल सकता है।

ये गेंदबाज खेलते दिखेंगे

जसप्रीत बुमराह इंडिया टीम के तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार मौजूद रहेंगे। एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल को सौंपी जाएगी। एक ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *