Thursday, June 1Beast News Media

पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज का बड़ा बयान, ‘अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान में होता तो वो विश्व कप में कभी बाहर नहीं बैठता’

टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी निंदा कर रहा है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम के खराब प्रदर्शन, रणनीति, कप्तानी के साथ ही टीम के चयन पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस बीच अब भारत का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं।

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान में होते तो विश्व कप में आउट नहीं होते। आपको बता दें, ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में चल रही WC में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है।

वाहब रियाज ने 24 न्यूज से बात करते हुए कहा ‘अगर आपका सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा तो ये बातें नहीं होगी। स्ट्रॉन्ग कौन करता है? जो होल्ड करता है। एक सिलेक्शन का प्रोसेस ये है कि चाहे वो आमिर हो या उमर गुल, या शोएब अख्तर या सोहेल तनवीर हो, अगर आपको क्राइटेरिया दिया गया है डोमेस्टिक क्रिकेट का…अगर उसमें वो परफॉर्म करते हैं और वो फिट हैं तो उनको खेलना चाहिए।’

वहाब ने इस दौरान भारतीय टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आउट करके भारत दिनेश कार्तिक को मौका दे रहा है क्योंकि उन्हें उस नंबर पर एक बैट्समैन की जरूरत है जो मैच खत्म कर सके। वहाब ने कहा कि ऋषभ वहां दो छक्के लगाएंगे लेकिन अगर वह मैच जीतने में नाकाम रहे तो टीम हार जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, ‘इसका उदाहरण हमारा पड़ोसी देश है। ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में 100 रन बनाए हैं। अगर वो पाकिस्तान में होते तो क्या कभी वर्ल्ड कप में बाहर बैठते? भारत ने बैठाया नहीं, दिनेश कार्तिक की जगह क्यों? वे जानते हैं कि पंत एक बढ़िया क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें उस नंबर पर एक फिनिशर की जरूरत है। वह दो छक्के लगाएंगे लेकिन अगर मैच खत्म नहीं हुआ तो हम हार जाएंगे। यह होना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *