Monday, May 29Beast News Media

झारखंड के 10 लाख किसानों पर मेहरबां हुई हेमंत सोरेन सरकार, बांटा 400 करोड़ का केसीसी ऋण

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 10 लाख किसानों को केसीसी ऋण देने का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लातेहार स्टेडियम में बिरसा किसान सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा, लातेहार और पलामू के किसानों के बीच केसीसी ऋण वितरित किए। इन तीनों जिलों के 52 हजार किसानों के बीच केसीसी ऋण वितरण की अन्नोउसमनेट की गई। वहीं इस दिन केसीसी वितरण को लेकर राज्य के 250 प्रखंडों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 400 करोड़ रुपये का केसीसी ऋण किसानों के बीच बांटा गया।

हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड प्रदेश के 10 लाख किसानों को केसीसी ऋण का लाभ देने की पहल तेज कर दी है। लातेहार स्टेडियम में पलामू मंडल के बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में गढ़वा जिले के 10 हजार, पलामू जिले के 19 हजार एवं लातेहार जिले के 23 हजार किसानों ने KCC ऋण वितरण की घोषणा की।

इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि किसान के बिना देश और समाज का निर्माण और उत्थान संभव नहीं है। आज किसानों को 400 करोड़ रुपये केसीसी लोन दिया जा रहा है। राज्य सरकार सभी पांच संभागों में केसीसी ऋण को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। हेमंत सोरेन ने कहा कि आज देश में किसानों के साथ क्या हो रहा है, यह बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन किसान आंदोलन ने केंद्र सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *