
टीम इंडिया ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इकलौता टी20 विश्व कप खिताब जीता था। तब से टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है। अब भारत के पूर्व ओपनर एवं सांसद गौतम गंभीर ने ‘जी न्यूज’ के यूट्यूब शो ‘क्रिकेट के सम्राट’ में बताया टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग ग्यारह कैसी हो सकती है?
इन तेज गेंदबाजों को मिलनी चाहिए जगह
गौतम गंभीर ने कहा कि मोहम्मद शमी नई गेंद से बहुत बढ़िया गेंदबाजी करते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है। इसलिए उनका खेलना निश्चित है। वहीं, भारत को भुवनेश्वर कुमार तथा अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनना होगा। हर्षल पटेल को भी टीम में जगह मिल सकती है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और यवुन्द्र चहल को दी जा सकती है।
छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या का किरदार निभाएं
आगे बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या को 6वें नंबर पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक की जगह उन्होंने ऋषभ पंत को लेना पसंद किया है। उन्होंने आगे कहा है कि कुछ गेंदों को खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं रखा जा सकता है।
बल्लेबाजी के लिए कही ये बात
बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली उतरेंगे। वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। रोहित शर्मा के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिलाया है।
टीम इंडिया जीत सकती है खिताब
भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच बस एक पड़ाव है, टीम इंडिया की नजर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर है. जब आप चमचमाती ट्रॉफी उठाते हैं तो आप किसी देश को सही जवाब देते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।