
इंग्लैंड के खेल में क्रांति लाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। साल 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला ये कप्तान इसी हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अन्नोउसमनेट का ऐलान कर सकता है। इयोन मोर्गन अपनी खराब फॉर्म से परेशान हैं। लंबे वक्त से उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं और यही कारण है कि वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इयोन मोर्गन अब पहले जैसा की तरह फिट नहीं हैं और साथ ही उनकी फॉर्म भी काफी टाइम से खराब चल रही है, जिसके चलते इंग्लिश कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है।
T20 WC नहीं खेलेंगे इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन नीदरलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में एक भी रन नहीं बना सके। इंग्लैंड के कप्तान ने दोनों मैचों में खाता नहीं खोला एवं आखिरी वनडे में वह चोट के कारण नहीं खेले। हालांकि मॉर्गन ने कहा था कि वह आगामी टी20 विश्वकप में खेलना चाहते हैं, लेकिन अंग्रेजी अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक अब यह क्रिकेटर संन्यास लेने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इयोन मोर्गन इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं। 35 वर्षीय खिलाड़ी फिटनेस और फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं। वह नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके।
इयोन मोर्गन की खराब फॉर्म
इंग्लिश कप्तान ने पिछले दो वर्ष में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने ज्यादातर टी-20 मैच ही खेले हैं। साल 2021 में इंग्लैंड के कप्तान ने 11 टी20 पारियों में केवल 16.66 की औसत से 150 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइकरेट 120 रहा। इंग्लैंड की मौजूदा टीम के स्तर के हिसाब से यह प्रदर्शन बेहद खराब है। साथ ही उनका बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में भी नहीं चला और 2022 सीजन में उन्हें किसी टीम ने खरीदा भी नहीं था।
इयोन मोर्गन इंग्लैंड के महान कप्तान हैं
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के क्रिकेट में इयोन मोर्गन का बहत बड़ा योगदान रहा है। 2015 विश्वकप में बांग्लादेश से हारने के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। इसके बाद कमान इयोन मोर्गन के हाथ में आई और उन्होंने इंग्लैंड टीम के खेलने के तरीके को बदल दिया। इसके बाद मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने फर्स्ट बार वर्ल्ड कप जीता। साल 2019 में इस टीम ने सुपर ओवर में कीवी टीम को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।