
दिनेश कार्तिक: भारतीय दिग्गज विकेटकीपर व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आईपीएल-2022 में उनके बढ़िया प्रदर्शन के कारण आगामी इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में मौका दिया गया है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जो नौ जून से शुरू होने जा रहा है। दिनेश कार्तिक का नाम इस श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, इन मैचों को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के ऑडिशन के लिहाज से भी देखा जा रहा है।
दिनेश कार्तिक की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं को 3 वर्ष बाद मौका दिया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि दिनेश ने इस साल के आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई है। लेकिन 37 वर्ष के इस विकेटकीपिंग ने जहां उन्हें निराश किया है, वहीं लंबी अवधि के विकल्प के तौर पर डीके का दावा हल्का होता दिख रहा है।
ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दिनेश कार्तिक को युवा विकेटकीपर व बल्लेबाज को एक साथ मौका दे सकता था। इसलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से तीन ऐसे विकेटकीपरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर डीके की वजह से खतरे में आ गया है।
संजू सैमसन
संजू सैमसन के भारतीय टीम अंदर और बाहर होने का सिलसिला जारी है। श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन को भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया है। जिसकी सबसे बड़ी वजह कार्तिक को माना जा सकता है।
क्योंकि अगर वह टीम का हिस्सा नहीं होते तो सैमसन को प्राथमिकता दी जाती। संजू सैमसन ने भारत के लिए 13 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 174 रन बनाए हैं। संजू के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल-2022 में 17 मैचों में 458 रन बनाए हैं। जाहिर है डीके की वापसी के बाद संजू सैमसन के करियर को बड़ा झटका लग सकता है।
अनुज रावत
आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए ओपनर की भूमिका निभाने वाले अनुज रावत भी भविष्य में भारतीय टीम के विकेटकीपर बनने की दौड़ में हैं। उत्तराखंड से आए 22 वर्षीय यंग खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी के फर्स्ट ही मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं आईपीएल 202 में बाएं हाथ के इस बैट्समैन ने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से काफी प्रभावित किया है। 8 मैचों में अनुज ने 129 रन बनाए हैं और विकेट’कीपिंग भी बेहतरीन है। अगर दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं होते तो अनुज रावत को इंडियन क्रिकेट टीम से भी बुलाया जा सकता था।
जितेश शर्मा
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा भारतीय घरेलू क्रिकेट का जाना माना नाम हैं। करीब 10 सालो का अनुभव रखने वाले इस विकेटकीपर व बल्लेबाज ने आईपीएल के 15वें सीजन में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में काफी प्रभाव छोड़ा है। जितेश ने इस साल 12 मैचों में 163 के अविश्वसनीय स्ट्राइकरेट से 234 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 22 चौके भी लगाए। आईपीएल 2022 में जितेश की सबसे यादगार पारी मुंबईइंडियंस के खिलाफ आई, जहां उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज के करीब पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय बोर्ड शर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल कर सकता है।