Sunday, May 28Beast News Media

भारतीय टीम कब तक ढोती रहेगी केएल राहुल का बोझ, बर्बाद कर रहे इन खिलाड़ियों का टैलेंट

केएल राहुल एक ऐसा नाम है, जो अपने दम पर भारतीय टीम को जिताने की काबिलियत रखता है, लेकिन पता नहीं वह दिन कब आएगा कि वह अपनी पारी से टीम इंडिया को जीत दिलाएगा, क्योंकि इस समय उसकी फॉर्म भारतीय टीमके लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जब भी बड़े मैचों में परफॉर्म करने की बात आती है तो राहुल पिछड़ गए हैं। बात चाहे एशिया कप की हो या ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज की।

राहुल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में शानदर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी, लेकिन ये लोग एक रन बनाकर चलते रहे। पिछली पांच पारियों में राहुल ने भले ही दो अर्धशतक जड़े हों, लेकिन इस दौरान भारत को उनके अर्धशतक के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप में भी केएल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे।

वह पाकिस्तान के खिलाफ दो पारियों में केवल 0 और 28 रन ही बना सके, जबकि श्रीलंका टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में वह केवल 6 रन ही बना सके। जाहिर है टीम इंडिया इस समय केवल केएल राहुल को लेकर चल रही है क्योंकि प्रदर्शन के आधार पर उनकी जगह बिल्कुल नहीं बन पा रही है।

केएल राहुल खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और अच्छे फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स को रिप्लेस नहीं करने दे रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की, जिन्होंने घरेलू सर्किट में लगातार खुद को साबित किया है लेकिन केएल राहुल की वजह से उनका इंतजार लंबा होता जा रहा है और भारतीय टीम भी होनहार सलामी बल्लेबाजों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।

अगर पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने भारत-ए के लिए खेलते हुए 48 बॉल में 77 रन की शानदार पारी खेली और इससे पहले भी उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली। खुद को साबित किया है। अगर बात करें आईपीएल 2022 की तो पिछले सीजन में पृथ्वी ने दस मैचों में 283 रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2021 में वह कमाल की फॉर्म में थे, इस दौरान उन्होंने पंद्रह मैचों में 479 रन बनाए।

वहीं अगर शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने बेशक टी20 नहीं खेला है लेकिन उन्होंने वनडे प्रारूप में खुद को साबित किया है और उनका इंडियन प्रीमियर लीग रिकॉर्ड भी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए काफी है। आईपीएल में शुभमन ने 74 मैचों में 1900 रन बनाए हैं। अगर पिछले आईपीएल 2022 में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेलते हुए शुभमन गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए एवं गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

ऐसे में अब आप लोग ही बताएं कि क्या शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी केएल राहुल से बेहतर विकल्प हो सकते हैं या नहीं।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *