
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारतीय दौरे के लिए रवाना हो चुकी है और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। 20 सितंबर से दोनों टीमें T-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। जिसके लिए दोनों टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है। लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर है।
ऐसे में भारतीय टीम मेहमान टीम को अपनी ही धरती पर हराकर वापस विदेश भेजना चाहेगी। लेकिन, टीम में पैट कमिंस की पसंद के साथ, इंडिया के लिए जीत इतनी आसान नहीं होगी। आइए आपको यह भी बताते हैं कि इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिली है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 वर्ल्डकप शुरू होने जा रहा है और उससे पहले भारत एवं कंगारू टीम एक दूसरे के खिलाफ खुद को आजमाने जा रही है। 3 मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। इसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी।
इस दौरे के लिए कंगारू टीम ने भी अपने देश से उड़ान भरी है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने खुद अपने ट्विटरअकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। टिम डेविड भी इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया कैंप में एंट्री ले चुके हैं। वहीं, कप्तानी एरोन फिंच के हाथ में होगी। जबकि कुछ बड़े दिग्गजों को आराम दिया गया है।
भारत के खिलाफ इन पन्द्रह खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने खेला दांव
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (Captain), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा.