
IPL 2022 Arjun Tendulkar Debut: अर्जुन तेंदुलकर ने भले ही आजतक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार खिलाड़ी से कम नहीं है। मुंबई में हर मैच से पहले माहौल बनता है। जूनियर तेंदुलकर का नाम प्लेइंग ग्यारह में खोजा जाता है। लेकिन सीजन के 13 मैचों के बाद भी इस यंग ऑलराउंडर को डेब्यू का मौका नहीं मिला है। टूर्नामेंट में प्लेऑफ की लड़ाई से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के पास अब मात्र एक ही मैच बचा है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अर्जुन 21 मई को दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे।
हम हवा से हवा की बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का बयान कम से कम इस ओर इशारा करता है। रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन पर कहा कि हमने दो बदलाव किए हैं। ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय की जगह मयंक मारकंडे एवं संजय यादव की एंट्री हुई है। हम यह प्रयोग अगले सीजन के लिए करना चाहते हैं। खिलाड़ी नए वर्ष के लिए परीक्षण करना चाहते हैं।
यह महत्वपूर्ण है कि कोर ग्रुप खेलें। हम अपनी मुंबई इंडियंस टीम के कुछ पहलुओं को रखना चाहते हैं। मुम्बई टीम के फैन्स कैंप में उत्साह तब और बढ़ गया जब उन्होंने कहा, ‘इसके बाद हमारे पास एक और मैच है और हम उस मैच में कुछ और लोगों को आजमा सकते हैं।’ ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि क्या कप्तान रोहित अर्जुन तेंदुलकर की तरफ इशारा कर रहे थे। पिछले सीजन टीम में शामिल किए गए अर्जुन बॉल तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।
टॉस होने के बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे
Hint dropped!
Arjun Tendulkar set to debut for Mumbai Indians against Delhi Capitals!#TATAIPL #MIvSRH https://t.co/qXEQdnU3jI
— Nilesh G (@oye_nilesh) May 17, 2022
Arjun Tendulkar, Aryan Juyal, Akash Madwal, Rahul Buddhi
Only these players left to play.!!
– Aryan once played as wk replacement
HmmmLet’s do this MI, let’s make a record by playing all 25 players💙🥳#MumbaiIndians
— Srushti (@Srushtipb) May 17, 2022
Everyone is waiting for Arjun Tendulkar’s debut.Yes?
— SKY DIVOTEE!! (@LoyalFanOfSKY63) May 17, 2022
Rohit Sharma said after winning toss against Sunrisers Hyderabad in #IPL MI will try a few more guys in the final game of the season against Delhi Capitals. A signal that Arjun Tendulkar will make his #IPL debut?
— Priyarag Verma (@priyarag) May 17, 2022