Thursday, June 1Beast News Media

टी20 WC में पाकिस्तान का हीरो, इस बार अफगानिस्तान की टीम में आएगा नजर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बज चुका है। प्रतियोगिता चल रही है। सुपर 12 के शुरू होने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम भी अपना जोर दिखाने वाली है। इस बार के टी20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के लिए कुछ खास है। और, यानी इस बार इस टीम की उस क्रिकेटर से भिड़ंत हो गई है, जो T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का हीरो रह चुका है। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की पिच पर पाकिस्तान के लिए एक बार नहीं बल्कि एक से ज्यादा बार मैदान पर धावा बोला है। हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच उमर गुल की, जो टी20 विश्व कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं।

उमर गुल की कोचिंग में अफगानिस्तान की तेज गेंदबाजी में नई जान देखने को मिली है। अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर रहे हैं लेकिन इस टी20 विश्वकप में उनके लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण भी प्रभावी ढंग से काम करता देखा जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के हीरो रह चुके हैं उमर गुल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान का पेस अटैक सबसे पहले इंग्लैंड से होगा। ये कितना असरदार होगा ये तो मैच के दौरान ही पता चलेग। लेकिन, पहले उमर गुल का असर देखिए। गुल लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम के फूल खिला चुकी हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 2007 एवं 2009 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदों का नुक्सान दिखाया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। इसमें साल 2009 में एक बार उमर गुल के प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान टीम भी चैंपियन बना था।

2007 और 2009 में 13-13 विकेट लेकर हीरो बने हीरो

अब आप जानना चाहेंगे कि उमर गुल ने ऐसा क्या किया कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 2007 में गुल ने सात मैचों में 13 विकेट लिए थे। इस साल पाकिस्तान टूर्नामेंट का उपविजेता रहा। फाइनल में उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वर्ष 2009 में यानी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में गुल ने एक बार फिर 7 मैचों में तेरह विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं। इस साल पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी।

गुल की मौजूदगी में अफगानिस्तान की टीम कितना मजबूत?

अब जाहिर सी बात है कि टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुका यह पाकिस्तानी जब अफगानिस्तान के कैंप में नजर आएगा तो वहां उसकी मौजूदगी का असर दिखेगा। ऐसे में देखना होगा कि अफगानिस्तान कोई बड़ा उलटफेर करता है या नहीं। क्या उनका पेस अटैक ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बड़ी टीमों के लिए चुनौती बनेगा? सवाल कई हैं, जवाब का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *