Thursday, June 1Beast News Media

हार्दिक पंड्या बन सकते हैं कप्तान! मुंबई ने साथ छोड़ा तो मिला इस बड़ी टीम का सहारा

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ने IPL 2021 के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह बल्ले से अच्छा खेल भी नहीं दिखा पाए थे। इसके बाद से मुंबई के उन्हें रिटेन नहीं करने का मामला सामने आ रहा है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टी-20 लीग से जुड़ी है।

अगले सीजन IPL 2022 से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। ऐसे में पंड्या को अहमदाबाद में जगह मिल सकती है। अहमदाबाद में 7000 करोड़ से ज्यादा की नीलामी हुई। टीम इतिहास की सबसे महंगी टीम भी बन गई है। हार्दिक मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। यानी वह अपनी घरेलू टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या के अलावा अहमदाबाद की टीम केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल कर सकती है। श्रेयस पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे जबकि राहुल पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। लेकिन दोनों अपनी-अपनी टीमों को छोड़ना चाहते हैं। कएल राहुल ने बतौर बल्लेबाज 600 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं दिल्ली ने अय्यर को चोट से वापसी के बाद कप्तानी नहीं सौंपी। ऋषभ पंत के टीम के कप्तान बने रहने की संभावना है।

नीलामी में लखनऊ की टीम पर 5 हजार करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई। पहली बार उत्तरप्रदेश की कोई टीम टी-20 लीग में प्रवेश कर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया है। ऐसे में उन्होंने खुद नीलामी में उतरने की बात कही है। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है। इसके अलावा टीम में यूपी के भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को भी जगह मिल सकती है। रैना सीएसके के लिए खेल रहे हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में उन्हें फाइनल समेत कई मैचों में मौका नहीं मिला।

पुरानी टीमें 4 और नई टीमें 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी।

जानकारी के मुताबिक आठ पुरानी टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने को ही कहा गया है। वहीं, मेगा ऑक्शन से पहले नई टीमें 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। जनवरी में मेगा ऑक्शन होने की बात कही जा रही है। दिसंबर तक टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *