Wednesday, May 31Beast News Media

सीएसके की लगातार तीसरी हार के बाद फैंस ने किया सुरेश रैना को याद , सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए बयां किया दर्द

CSK vs PBKS: आईपीएल 2022 के लीग चरण के गयारहवें मैच में आज यानी रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (पिकेबी) के बीच टक्कर देखने को मिली। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाले पंजाबकिंग्स ने रवींद्र जडेजा की चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों के बड़ा अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पिकेबी ने चेन्नई को 181 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सीएसके 126 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई। इसलिए सीएसके अब आईपीएल-2022 में लगातार तीसरा मैच हार चुकी है।

54 रनों से सीएसके ने हारा अपना तीसरा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक आईपीएल के 15वें सीजन में प्रथम जीत नहीं मिली है। इस मैच में भी चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर PBKS को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। क्योंकि पंजाब किंग ने शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टन की धधकती बल्लेबाजी का हवाला देते हुए 180 रन बना लिए थे।

इसके बाद 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के 4 बैट्समैन पावर प्ले में ही मात्र 23 रन के संयुक्त स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे और एम एस धोनी के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान दुबे ने 30 गेंदों में 57 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन 15वें ओवर की 5वा गेंद पर शिवम लियाम लिविंगस्टन का शिकार हो गए।

फिर उसी ओवर की अगली गेंद पर धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसलिए चेन्नई अपनी इनिंग में केवल 126 रन ही बना सकी और आईपीएल 2022 में लगातार थर्ड मैच हार गई। इस शर्मनाक हार के बाद फैंस ने सुरेश रैना का नाम सोशल-मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

सीएसके फैंस को आई सुरेश रैना की याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *