
नई दिल्ली: इंडिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि एकदिवसीय कप्तानी से मुक्त होने के बाद किंग कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में अधिक खतरनाक बल्लेबाज बन सकते हैं। मौजूदा समय में विराट पिछले दो साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वर्ष 2019 में शतक लगाया था।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर बातचीत के दौरान कहा, ‘इंडिया विराट को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखेगा, चाहे वह कप्तान हो या नहीं। रोहित शर्मा भी लाल बॉल क्रिकेट में ऐसा ही करते नजर आएंगे। कप्तानी से छूटने के बाद कोहली व्हाइट गेंद वाले क्रिकेट में और खतरनाक हो सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह भारत को गौरवान्वित करेंगे, वह लाल गेंद वाले क्रिकेट या सफेद गेंद वाले क्रिकेट में रन बनाते रहेंगे। साथ ही दो अलग-अलग कप्तानों का होना टीम के लिए बेहतर होगा। गौतम ने आगे कहा कि सीमित ओवरों की कप्तानी से मुक्त होने के बावजूद विराट उसी रफ्तार से खेलेंगे, उनकी कमी नहीं होगी। विराट कोहली अब साउथ अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलते नजर आएंगे। गौतम के मुताबिक, विराट कोहली साउथ अफ्रीका में कमाल करेंगे।