
Photo Source: TOI
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 34वें लीग मैच में ओपनर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो पहले किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था. रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 18 रन बनाते ही इस टीम के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए। हिटमैन रोहित इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया।
हिटमैन ने KKR के खिलाफ पूरे किए 1000 रन
आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने किसी टीम के खिलाफ 1000 रन बनाए, रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ यह कारनामा कर शानदार रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा वह इस लीग में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं डेविड वॉर्नर इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक कुल 943 रन बनाए हैं।
IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
1015 रन रोहित शर्मा vs KKR
943 रन- डेविड वार्नर vs PBKS
915 रन- डेविड वार्नर vs KKR
909 रन- विराट कोहली vs DC
895 रन- विराट कोहली vs CSK
🚨 Landmark Alert🚨@ImRo45 becomes the first batsman to score 1⃣0⃣0⃣0⃣ runs or more against a team in the IPL. 👏 👏 #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/xU0er9xBcK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021