Wednesday, June 7Beast News Media

रोहित शर्मा के लिए खतरा बन सकते हैं ये तीन विस्फोटक ओपनर्स! मैदान पर करते हैं रनों की बारिश

भारत के सुपरस्टार बेट्समैन रोहित शर्मा अपनी तीखी पारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दुनियाभर के हर कोने में रन बनाए हैं। जब वह अपनी लय में होते हैं तो किसी भी बॉलिंग क्रम को तोड़ सकते हैं। उनमें बॉल को हिट करने की अद्भुत क्षमता है। रोहित शर्मा ने कई बड़ी पारियां खेलकर Team India के लिए कई मैच अपने दम पर जीते हैं, लेकिन रोहित शर्मा 34 वर्ष के हो गए हैं। इतनी उम्र में क्रिकेटर्स संन्यास ले लेते हैं। टीम इंडिया में कई मजबूत ओपनर हैं, जो रोहित शर्मा के लिए संकट बन सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ अभी बहुत छोटे हैं। वह हमेशा शर्मा की तरह तूफानी बल्लेबाजी करते हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यह बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है। पृथ्वी शॉ के मैदान परहोने से गेंदबाजों को डर लगता है। वहअपनी बल्लेबाजी से कैसे फर्क कर सकते हैं? यह सब हमने IPL में देखा है। उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें बरकरार रखा है। यह युवा ओपनर बेट्समैन जैसे ही मैदान पर आता है अपने दमदार स्ट्रोक से गेंदबाजों पर वार कर देता है।

2. ईशान किशन

भारत के स्टार विकेटकीपरों में से एक Ishan Kishan बेहद आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह हिटमैन शर्मा की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा बड़े बड़े पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के लिए ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए हैं। वहीं T-20 WC 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने उन्हें हिटमैन शर्मा की जगह ओपनिंग दिलाई। विरोधी टीम को नीचे गिराने के लिए उनके तरकश मेंहर तीर मौजूद है। ईशान किशन क्रीज पर आते ही अपने तेजतर्रार शॉटसे विपक्षी गेंदबाजों पर धावा बोल देते हैं। साथ ही उनकी विकेटकीपिंग करने का स्किल भी कमाल की है। ईशान किशन अंडर 19 वर्ल्ड कप में Team India की कप्तानी भी कर चुके हैं।

3. ऋतुराज गायकवाड़

उन्होंने आईपीएल में ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। रुतुराज ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग (CSK) आईपीएल 2021 (IPL2021) का खिताब अपने नाम किया था। वह आईपीएल 2021 में चेन्नई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने सोलह मैचों में 636 रन बनाए, जिसमें 1 धमाकेदार शतक भी शामिल था। रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से गेंद को उठा लिया था और लगातार चार शतक बनाए थे। आने वाले टाइम में वह रोहित शर्मा की जगह लेने वाले सबसे बड़े दावेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *