
रोहित शर्मा के बाद भारतीय कप्तान: रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान हैं। रोहित को आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अब तक मात्र एक मैच ही जीत पाई थी। रोहित शर्मा अभी 35 वर्ष के हो गए हैं। ऐसे में चर्चा चल रही है कि उनके बाद Team India का अगला कप्तान कौन होगा। आईपीएल से पहले भारतीय टीम की कप्तानी के तीन बड़े दावेदार थे।
पंत-अय्यर बहुत पीछे छूट गए
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने नौ में से 4 मैच जीते हैं। ऋषभ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद बचकानी हरकत की थी। 20वें ओवर में जब अंपायर ने नो बॉल नहीं दी तो Rishabh Pant ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया। किसी भी टीम की कप्तानी करते टाइम यह व्यवहार बहुत खराब था, जिसकी बाद में कई दिग्गज-खिलाड़ियों ने आलोचना की थी। वहीं ऋषभ भी अपने बल्ले से फ्लॉप हो गए। वह नौ मैचों में केवल 234 रन ही बना सके।
केकेआर को नहीं मिली कामयाबी
रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन आईपीएल-2022 में पूरी कहानी ही बदल गई। आईपीएल 2022 में श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 में से केवल 4 मैच जीते हैं। वह अपनी टीम में थोक भाव में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम को कामयाबी नहीं मिल रही है। श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में महज 324 रन बनाए हैं।
सामने आया ये खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने साल 2018 के बाद से लगभग हर सीजन में करीब 600 रन बनाए हैं। इससे एक बात साफ है कि कप्तानी का उनके प्रदर्शन पर कोई भी असर नहीं पड़ता। वह बिना दबाव के निर्णय लेते हैं। आईपीएल 2022 में लोकेश राहुल की कमान में लखनऊ की टीम ने 10 में से सात मैच जीते हैं। वहीं केएल राहुल भी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में दो शतकों की हेल्प से 451 रन बनाए हैं। 56 की औसत से रन बनाने वाले केएल का स्ट्राइक रेट 145 है। इतना ही कहना काफी है कि रोहित शर्मा के बाद वह कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार व प्रबल दावेदार हैं।