
नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम 26 तारीख से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसके बाद टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 मैचों की ODI सीरीज खेलनी है। पिछली कुछ सीरीज और दौरों में प्लेयर्स के प्रदर्शन को देखकर एक बात तो तय लगती है कि इंडिया की सीमित ओवरों की टीम में जरूर कुछ बदलाव होंगे। ऐसे में 1 ऐसा तेज गेंदबाज है जो इस दौरे पर टीम में एंट्री कर सकते है। हिटमैन की कप्तानी में इस गेंदबाज को पदार्पण का मौका मिल सकता है।
रोहित की कप्तानी में पदार्पण करेगा यह गेंदबाज
साउथ अफ्रीका दौरे पर एक खतरनाक गेंदबाज भारतीय टीम में एंट्री जरूर मार सकता है। इंडिया को यह गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL से ही मिला है। जी हां, इस क्रिकेट प्लयेर का नाम अर्शदीप सिंह है। अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले दो IPL सीजन से बेहतरीन का रहा है और वह आने वाले समय में इंडिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन कामकर सकते हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में अर्शदीपसिंह ने अपनी बेहरतीन गेंदबाजी से पूरी दुनियाभर में खूब नाम कमाया है। डेथ ओवरों में रन बचाने की उनकी क्षमता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह शीघ्र ही इंडिया टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. खासकर इस महीने SA के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अर्शदीप का खेल तय लगता है।
अर्शदीप सिंह इंडियन प्प्रीमियर लीग 2021 की पर्पल कैप की रेस में बने रहे। सीजन शेष होने के बाद वे इस लिस्ट में 9 नंबर स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने बाकी सभी गेंदबाजों की तुलना में बहुत कम मैच खेले। अर्शदीप ने बारह मैचों में 18 विकेट लिए। जिसमें एक मैच में पांच विकेट लेना भी शामिल है। IPL-2021 सीजन में उन्होंने अपनी टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ खूब खेला। उन्होंने चौदह मैचों में 19 विकेट लिए थे। अगर इस गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलने का मौका दिया जाता है तो यह गेंदबाज भविष्य में कई कमाल कर सकता है।
बनेगे शमी-बुमराह के नए साथी
जब से टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लय गंवाई है, रोहित की सेना को एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत है। अर्शदीप उस अंतर को रिप्लेस सकते हैं क्योंकि भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में अब पहले जैसी ताकत नहीं है। ऐसे में इंडिया टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो लंबे समय तक मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का साथी बन सके।
अफ्रीका के खिलाफ मिलेगा मौका?
अर्शदीप को South Africa के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल की कप्तानी में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। कएल ने आईपीएल 2021 में अर्शदीप सिंह को बॉल तब दी थी जब उन्हें विकेट की जरूरत थी, नहीं तो टीम फंस गई। अर्शदीप ने अपने कप्तान (कएल राहुल) को कभी निराश नहीं किया और वह हमेशा कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। ऐसे में अब उन्हें टीम में एंट्री-मारते देखा जा सकता है।