
कानपुर: कानपुर ग्रीन पार्क टेस्ट में इंडिया टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 65 रन बनाकर भारतीय टीम को संकट से उबारा। उन्होंने कहा कि कीवी टीम के खिलाफ दूसरे सत्र के दौरान उन्हें स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक गेंदें खेलनी थीं। दूसरी पारी में अपना महत्वपूर्ण रन बनाने से पहले, श्रेयस पहली पारी (105) में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले पहले इंडीयन बल्लेबाज बने।
‘पहले भी हो चुके हैं ऐसे हालात’
श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मैं पहले भी ऐसी परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि अपनी रणजी टीम के लिए खेल चुका हूं। एक अच्छे सत्र में ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेली जानी थीं। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा था, बस मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा कर रहा था।
‘राहुल द्रविड़ सर के टिप्स काम आए’
26 वर्षीय ने खुलासा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें दूसरी पारी में अधिक समय तक बल्लेबाजी करने के लिए कहा था। उन्होंने आगे कहा, ‘द्रविड़ सर ने मुझसे ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने को कहा और मैंने भी ऐसा ही करने की सोची। मुझे लगता है कि हमें 250 से अधिक रनों की अच्छी बढ़त मिली है, जिससे मैं खुश हूं।
श्रेयस को जीत का भरोसा
श्रेयस अय्यर ने इस सफलता को हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरा ध्यान अब भी इंडिया के पहले टेस्ट जीतने पर है और हमें इसके लिए अभी नौ विकेट लेने हैं, जबकि कीवी टीम को 5वें दिन 280 रन चाहिए।’ उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में स्पिनरों की तिकड़ी सोमवार को उन्हें जीत दिला सकती है।