
राहुल तेवतिया के विस्फोटक अंदाज को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस खिलाड़ी की मूर्ति बनाने का फैसला किया है। उनका यह फैसला आपको हैरान कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्होंने जगह का घोषणा भी कर दिया है। शुक्रवार को पंजाबकिंग के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिलाई। टाइटंस को आखिरी 2 बॉल पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और वह क्रीज पर थे। उन्होंने दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर PBKS से जीत छीन ली। उनके इस अवतार को देखने के बाद आइए आपको भी बताते हैं कि वीरेंद्र सहवाग ‘वीरू’ ने क्या कहा है।
तेवतिया की मूर्ति बनाने के लिए वीरू ने बताई जगह

दरअसल राहुल तेवतिया ने शुक्रवार को जो फॉर्म दिखाया है उसे देखने के बाद हर दिग्गज उनका तारीफ करने पर मजबूर हो गया है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी सहवाग कहां पीछे हो सकते हैं? वे अब उन्हें भगवान तेवतिया कहकर सम्मान देने लगे हैं। इसी के साथ अब उन्होंने अपनी मूर्ति बनवाने को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया है। अब मूर्ति की बात को लेकर लोगों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि इसे कहां बनाया जा सकता है तो Virender Sehwag ने इसका भी हल निकाला है।
जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी कि राहुल तेवतिया की मूर्ति बनाने की जगह की बात करते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के डगआउट की बात कही है। पंजाब के खिलाफ गुजरात की रोमांचक जीत पर ट्वीट करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “वाह, लॉर्ड तेवतिया… उनकी मूर्ति पंजाब किंग्स के डगआउट में बननी चाहिए।” उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी जोरदार छाया हुआ है।
Waah Lord Tewatia,….
Need his statue in Punjab Kings dugout.
What a brainfade by Smith to concede a overthrow with 13 needed of 2. #PBKSvGT— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 8, 2022
वीरेंद्र सहवाग Team India के उन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देते हैं। वह कभी अपने फनी ट्वीट से फैन्स को हंसाते हैं तो कभी गंभीर-हंगामा कर हंगामा करते हैं। एक दौर में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले इस बैट्समैन ने क्रिकेट जगत में खास छाप छोड़ी है।